400 पार की बात करने वाली भाजपा कश्मीर की 3 सीटों पर प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई- गुरदीप सप्पल

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रशासन प्रभारी एवं वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि भाजपा कभी कश्मीर के मुद्दे को रह-रहकर उठाती रही थी। कश्मीर में लोकसभा की तीन सीटें हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा कश्मीर की 3 लोकसभा सीटों में से एक पर भी प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

राजीव भवन में आज पत्रकार वार्ता में गुरदीप सप्पल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हज़ारों लोगों के साथ राहुल गांधी पैदल कश्मीर के लाल चौक तक गए और वहां तिरंगा फहराया। वहां उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं। भाजपा के नेतागण तो हेलीकॉप्टर से कश्मीर की यात्रा करते रहे हैं। भाजपा के नेतागण जब 400 पार की बात कर रहे हैं तो कश्मीर की 3 सीटों को क्यों छोड़ रहे हैं। वहां भी प्रत्याशी उतारे होते।

सप्पल ने कहा कि इस बार के चुनाव में मोदी जी डरे हुए हैं और उल्टे कांग्रेस को सलाह दे रहे थे कि डरो मत। मोदी सरकार हिली हुई है और जाने की कगार पर है। मोदी जी कांग्रेस के न्याय पत्र (घोषणा पत्र) को लेकर झूठ फैला रहे हैं।  सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई का मुकाबला मोदी जी नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी 75 प्रतिशत तक बढ़ी है। लोगों को महंगाई चुभ रही है। पढ़ाई एवं दवाई के लिये लोग अपनी बचत का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी जी मंगल सूत्र की बात बार-बार करते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डेटा है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है। केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाईंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रू. सालाना देंगे। सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गयी है। मोदी सरकार में  ठीक से न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बना, न गंगा साफ कर पाये न किसानों की आय दुगुनी की। भारत के अंदर मैनुफ्कचरिंग का हिस्सा जो जीडीपी के अंदर था 17 प्रतिशत था। मोदी सरकार ने दावा किया था मेक इन इंडिया मैन्युफैक्चरिंग का योगदान 50 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा। आज उल्टे 10 साल के भीतर 20 से 25 प्रतिशत गिर गया। हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है। पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है। रेलवे एवं बैंकों में भर्ती बंद हो गई है। दुनिया की पहली सरकार होगी जो रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था वहां भी ठेका कर दिया। जब हमारी सरकार आयेगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से निपटना है। अभी आईआईटी पढ़कर निकले स्टूडेंट को भी नौकरियां नहीं मिल रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रू सालाना मिलेगा। हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरण जीएसटी मुक्त होंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्तियां होंगी। कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *