रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत महंत दुष्प्रचार कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि मोदी जी ने नामांकन दाखिल करने के दौरान अपनी शिक्षा का पूरा विवरण दिया है। यह चुनाव आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध है जिसे कोई भी व्यक्ति देखकर संतुष्ट हो सकता है। डॉ. महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को मोदी जी से संविधान का पाठ पढ़ने की जरूरत है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बयान में कहा कि मोदी जी को गाली देना, अपशब्द कहना कांग्रेसियों की परंपरा बन चुकी है। महंत डॉ. चरणदास ने भी इसी परंपरा का निर्वाह किया है। दरअसल डॉ. महंत भी चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं। बचपन से ठाठ-बाट के आदी रहे डॉ. महंत यह पचा नहीं पा रहे हैं कि एक चाय बेचने वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री बनकर पूरे दस साल तक न केवल शासन किया, बल्कि कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी रह चुकी कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबले के लायक भी नहीं छोड़ा। शर्मा ने कहा कि डॉ. महंत मोदी जी पर अनर्गल टिप्पणी करने से बचें। पढ़े लिखे डाॅ. महंत पहले सामंती सोच से बाहर निकलें और देखें कि प्रदेश और देश में वे और उनकी पार्टी कहां खड़ी है। शहजादे और शहजादी के इशारे पर आप हर बात में हां में हां मिलाने को तैयार रहते हैं। वो दोनों उत्तर प्रदेश में अपनी पारंपरिक सीटों पर चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। कांग्रेस पूरी तरह बिखर गई है। समझदार नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। जो बचे हें वे वामपंथी सोच की गिरफ्त में हैं और आपस में लड़ भिड़कर पार्टी की स्थिति और खराब कर रहे हैं।