मिसाल न्यूज़
रायपुर। जरवाय में वाटर फैक्ट्री के समीप लगभग ढाई एकड़ निजी भूमि तथा मारुति लाइफ स्टाइल कोटा के पीछे क्षेत्र लगभग आधा एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर आज नगर निगम की टीम ने रोक लगाई। दोनों स्थाानों पर अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने अवैध मुरुम बिछाकर रखी गई थी। जरवाय में हो रही अवैध प्लाटिंग वाला एरिया वीर सावरकर नगर वार्ड के तहत आता है। वहीं कोटा के पीछे हो रही प्लाटिंग वाला एरिया रामकृष्ण परमहंस वार्ड के तहत आता है।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कार्यवाही लगातार जारी है। निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईश्वरलाल टावरे, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, कोटा के पटवारी श्री पाण्डेय की उपस्थिति में आज की कार्यवाही हुई। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि जरवाय क्षेत्र में वाटर फैक्ट्री के समीप गभग ढाई एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गई है। इसी प्रकार मारुति लाइफ स्टाइल परिसर के पीछे लगभग आधा एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाट कटिंग कर बनाई जा रही नींव सहित अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर काटा गया। जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। तहसील कार्यालय से जानकारी मिलते ही अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।