मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर नगर निगम की आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में इधर उधर घूमते रहने वाले मवेशियों एवं आवारा कुत्तों का मसला जमकर उठा। सड़क पर घूमते रहने वाली गायों की सूरक्षा के लिए गौठान बनाने हेतु अनुदान की मांग को लेकर राज्य शासन को पत्र लिखने का निर्णय हुआ। साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़कर सोनडोंगरी डॉग शेल्टर होम में ले जाकर रखने पर चर्चा हुई।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में विषय आया कि रायपुर में इक्का-दुक्का गौठान जो रहे हैं वह भी बंद की हालत में हैं। शहर की चारों तरफ क़रीब दस गौठान बनाने की ज़रूरत है। इसके लिए अनुदान उपलब्ध कराने हेतु राज्य शासन को पत्र लिखने का निर्णय हुआ। रायपुर शहर में आवारा कुत्तों के आतंक पर भी चिंता जताई गई। आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए विशेष अभियान चलाते हुए सोनडोंगरी में बने डॉग शेल्टर होम ज़ल्द शुरु करने पर जोर दिया गया। जोन 2 के प्रस्ताव अनुसार दानवीर भामाशाह वार्ड के मंगल बाजार, खालबाड़ा, कुकरी तालाब, कलिंग नगर आदि क्षेत्रों में प्रायः जल भराव की शिकायतें लगातार आ रही हैं। जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है। इस समस्या को दूर करने जोन क्रमांक 2 से आए प्रस्ताव के आधार पर उक्त क्षेत्रों में कव्हर्ड नाली व पुलिया निर्माण कार्य हेतु 1 करोड 64 लाख 21 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई।
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में हुई एमआईसी की बैठक में निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दरलाल जोगी, समीर अख्तर, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पंकज शर्मा, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा समेत सभी जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंतागण की उपस्थिति थे।