मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज मुख्यालय दफ्तर में 70-75 फेरी वालों की बैठक ली। निगम कमिश्नर ने फेरी वालों से कहा कि रायपुर शहर को राजधानी के अनुरूप विकसित करने के कार्य में सहभागी बनें। शहर के विभिन्न 13 स्थानों पर शीघ्र वेंडिंग जोन बनाकर पात्र लोगों को दुकानें देने की तैयारी है।
निगम कमिश्नर ने फेरी वालों से कहा कि अपने ठेलों एवं आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। ठेले का कचरा प्रतिदिन डस्ट बिन में रखकर उसे नगर निगम के सफाई मित्रों को सौंपे। किसी भी हालत में सड़क पर अवैध कब्जे नहीं करें। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी एवं एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम के मिशन प्रबंधकगण, नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंता नीतिश झा एवं उपअभियंता विकास साहू उपस्थित थे।