मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज अधिनस्थ अफसरों की बैठक ली। बैठक में निर्देशित किया कि सभी जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता प्रत्येक जोन में जारी 1-2 बड़े विकास कार्यों को 15 सितम्बर तक पूर्ण करवाकर लोकार्पण की तैयारियों में लग जाएं।
बैठक में निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बीएसयूपी परिसर के मकानों की मरम्मत और स्कूल भवनों की मरम्मत के निर्देश दिये। विभिन्न स्थानों पर सफाई मित्र परिवारों को शीघ्र शिफ्ट करवाने कहा, ताकि शासन की योजना के तहत जर्जर मकानों को हटाकर उनके स्थानों पर पक्के मकान बनाकर दिये जा सकें। काशीराम नगर के जर्जर मकानों के रहवासियों को मठपुरैना के प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानों में शीघ्र शिफ्ट कर व्यवस्थापित करने कहा। बूढ़ातालाब के सामने पुराने धरना स्थल के समीप वेंडिंग जोन कार्य शीघ्रता से करवाने निर्देश दिए। सहायक राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित राजस्व वसूली की गति तेज करने के निर्देश दिये। डिमांड अनुरूप 400 करोड़ रू. की शत प्रतिशत वसूली करने का लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने कहा। खाली पड़ी जमीनों में नियमानुसार करारोपण करने तथा सभी अवैध नलों का नियमितिकरण करवाने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ उज्जवल पोरवाल, निगम अपर कमिश्नर यू.एस. अग्रवाल, पंकज शर्मा, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी लिमिटेड महाप्रबंधक पंकज कुमार पंजायती समेत सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण उपस्थिति थे।