मिसाल न्यूज़
छॉलीवुड की त्रिमूर्ति प्रेम चंद्राकर, भूपेन्द्र साहू एवं अलक राय एक बार फिर नया धमाका करने की तैयारी में है। हाल ही में प्रोड्यूसर अलक राय ने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू-2’ बनाने की घोषणा की, जिसे प्रेम चंद्राकर एवं भूपेन्द्र साहू मिलकर निर्देशित करेंगे। ‘मया दे दे मयारू-2’ दीपावली के बाद शूट पर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रोड्यूसर अलक राय की फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू-1’ प्रेम चंद्राकर ने ही निर्देशित की थी। अनुज शर्मा, संजय बत्रा, रेशम ठक्कर एवं पुष्पेंद्र सिंह जैसे कलाकारों से सजी फ़िल्म ‘मया दे दे मयारू-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन किया था। इसके अलावा अलक राय ‘कंगला होगिस मालामाल’ एवं ‘बैरी के मया’ जैसी फ़िल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। वहीं प्रेम चंद्राकर ‘मया दे दे मया ले ले’, ‘परदेसी के मया’, ‘तोर मया के मारे’, ‘अब्बड़ मया करथंव’ एवं ‘लोरिक चंदा’ जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। भूपेन्द्र साहू ‘बईरी सजन’ एवं ‘दईहान’ जैसी फ़िल्मों के निर्देशक रहे हैं।