मिसाल न्यूज़
एंकरिंग की दुनिया में अलग पहचान रखने वाली मंदिरा नायक छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों में भी बीच-बीच में कमाल करती नज़र आती हैं। मंदिरा को मैंडी के नाम से जाना जाता है। प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित एवं आनंददास मानिकपुरी व्दारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी छत्तीसगढ़ी मूवी में ‘ए ददा रे’ में मैंडी बंगालन महिला के किरदार में नज़र आएंगी।
एक छोटी सी मुलाक़ात में मैंडी ने बताया कि “मुझे 20 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी-हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। डायरेक्टर आनंददास मानिकपुरी की पिछली फिल्म ‘सरई’ में भी मैंने एक अहम् भूमिका निभाई थी । ‘ए ददा रे’ जिसमें मैं एक बंगालन की भूमिका निभाई हूं, मेरे अपोजिट डॉक्टर के किरदार में शशांक द्विवेदी नजर आएंगे।” मैंडी कहती हैं- “मैंने पाया है कि बहुत कुछ ऐसा होता जिसे करने हम सोच रह होते हैं और वह किसी मोड़ पर जाकर पूरा होता है। मेरा मन कहता था कभी बंगाली का किरदार करने मिले और साथ ही बंगाली परिधान पहने वाला लुक सामने आए। ‘ए ददा रे’ के माध्यम से मेरा सोचा पूरा हुआ।” मैंडी आगे कहती हैं “छत्तीसगढ़ी सिनेमा ऊंचाई पर पहुंच चुका है। कलाकारों एवं तक्नीशियनों के लिए रास्ते खुलते जा रहे हैं।”