मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर नगर नगर निगम व्दारा लाई गई ‘मोर मकान मोर आस’ योजना ( प्रधानमंत्री आवास योजना) को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। योजना अंतर्गत कचना, दलदल सिवनी, सोनडोंगरी एवं मठपुरैना में निर्मित 1133 मकानों के लिए 4500 आवेदन आए हैं। आवेदकों के दस्तावेजों के हो रहे परीक्षण का नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण किया।
मोर मकान मोर आस योजना के लिए 13 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए थे। 4500 नागरिकों के आवेदन नगर निगम को प्राप्त हुए। 14 अगस्त से प्रतिदिन कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक 300 आवेदकों को टोकन जारी कर उक्त दिवस उनके द्वारा दिए गए ऑनलाइन दस्तावेजों के परीक्षण का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। आवास योजना का लाभ लेने नगर निगम मुख्यालय भवन में भीड़ उमड़ पड़ी है। आज निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा निगम मुख्यालय भवन के चतुर्थ तल पर सामान्य सभा हॉल में पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत टोकन के आधार पर आवेदकों के ऑनलाइन दस्तावेजों के परीक्षण किये जाने के कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निगम कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इस बात का ध्यान रखा जाये। उन्होंने दस्तावेजों का परीक्षण करवा रहे आवेदकों से भी चर्चा की।