मिसाल न्यूज़
रायपुर। जैनम इंफ्रा कचना में पहला जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कॉलोनी के बच्चे श्रीकृष्ण एवं राधा के स्वरूप में सजे नज़र आ रहे थे। रात्रि में महिलाओं ने बाल गोपाल की आरती उतारी। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जैनम इंफ्रा कॉलोनी निवासियों ने पहला स्वतंत्रता दिवस भी धूमधाम से मनाया था।