मिसाल न्यूज़
मोहित साहू व्दारा प्रोड्यूस एवं आनंद दास मानिकपुरी के डायरेक्शन में बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ए ददा रे’ में चंदन पटेल नशेड़ी के किरदार में नज़र आएंगे। ‘ए ददा रे’ 30 अगस्त को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है।
चंदन पटेल जिस गांव में रहते हैं उसका नाम कोई कम अनोखा नहीं। उनके गांव का नाम नवापारा (ब) लिखा जाता है। यह गांव जांजगीर जिले के बलौदा ब्लॉक में आता है। ‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान चंदन पटेल ने बताया कि “ए ददा रे में मेरा ऐसा नशेड़ी का करैक्टर है, जिसे भूत प्रेत दिखता है। जब इस नशेड़ी से गांव वालों तक ख़बर पहुंचती है, हड़कम्प मच जाता है। यह मेरी पहली मूवी है। मैं डायरेक्टर एवं ‘ए ददा रे’ के हीरो आनंद दास मानिकपुरी जी का यू ट्यूब पर एडीएम कॉमेडी शो देखा करता था। उसे देखकर मेरी भी इच्छा होती थी कि अभिनय की दुनिया में जाऊं। ‘ए ददा रे’ से मेरा अभिनय का सपना पूरा हुआ। पूरी उम्मीद है नशेड़ी युवक खिलावन वाला किरदार अलग छाप छोड़ेगा।“ आनंद दास मानिकपुरी के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियेंस रहा, इस सवाल पर चंदन पटेल कहते हैं- “ए ददा रे के शूट के दौरान आनंद भैया सभी सहयोगी कलाकारों को परिवार की तरह ट्रीट करते थे। वे खुद सीन करके बताते थे। पहले से ही फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों को स्क्रीप्ट दे दी गई थी, ताकि अच्छी तैयारी रहे। शूट के समय में उनकी यही कोशिश रहती थी कि कम से कम रिटेक हों। यही कारण है कि फ़िल्म को बनने में ज़्यादा समय नहीं लगा। मेरा मानना है छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेमियों के सामने ‘ए ददा रे’ अपनी तरह की पहली फ़िल्म होगी।