मिसाल न्यूज़
कितने ही नाटक,टेली फ़िल्में, शार्ट फिल्में, अलबम और फ़ीचर फिल्में कर चुके नितेश लहरी 30 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ए ददा रे’ में सरपंच के ख़ास किरदार में नज़र आएंगे। प्रोड्यूसर मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन हाउस बैनर तले रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म के हीरो, लेखक एवं डायरेक्टर आनंद दास मानिकपुरी हैं।
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत करते हुए नितेश लहरी ने कहा कि “फ़िल्म ‘ए ददा रे’ में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का है पर इसमें मेरा पात्र काफ़ी गंभीर है। मैंने इस फ़िल्म में नायिका के पिता का किरदार निभाया है, जो गांव का सरपंच रहता है। फ़िल्म की कहानी जब आगे बढ़ती है, कुछ ऐसा घटित होने लगता है जो कि मेरे एवं पूरे गांव के लिए चिंता का कारण बन जाता है। गांव में भूत प्रेत दिखने की चर्चाएं होने लगती हैं। इसका समाधान कैसे निकलता है इसे जानने मेरी दर्शकों से अपील है फ़िल्म ज़रूर देखें। फ़िल्म काफ़ी अच्छी बन पड़ी है। फ़िल्म के राइटर, डायरेक्टर एवं हीरो तीनों आनंद दास मानिकपुरी हैं, जिनकी यू ट्यूब की दुनिया में लाख के आंकड़े में फैन फॉलोइंग है। मैं स्वयं अब तक कितनी ही सारी शॉर्ट फिल्में फ़िल्में और कुछ बड़े पर्दे की फ़िल्में लिखने के अलावा निर्देशित कर चुका हूं। जब आप दूसरे डायरेक्टर के साथ काम करते हैं तो उसका भी अपना एक अलग अनुभव होता है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में काम देखकर ही काम मिलने की प्रथा है। एक्टर हों या डायरेक्टर, अच्छा बड़ा काम करना है तो चुनौतियां भी बड़ी हैं। बड़ा चैलेंज लेना छॉलीवुड के हम सारे लोगों की फ़ितरत में है। सामूहिक प्रयासों का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा लगातार शिखर पर जा रहा है।”