मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी ने आज ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-2’ बनाने की घोषणा कर दी। यह फ़िल्म 2025 में शूट पर जाएगी।
रॉकी दासवानी ने ‘मिसाल न्यूज़’ को बताया कि ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-2’ के सब्जेक्ट को लेकर हाल ही में डायरेक्टर सतीश जैन से लंबी बातचीत हुई है। ‘लैला टीपटॉप पार्ट-1’ की तरह पार्ट-2 भी पूरी तरह पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म होगी।
उल्लेखनीय है कि रॉकी दासवानी ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-1’ के अलावा ‘मया-1’, ‘टूरा रिक्शा वाला’ एवं ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। ‘लैला टीपटॉप पार्ट-1’ का डायरेक्शन सतीश जैन ने किया था। सतीश जैन की बेहतरीन फ़िल्मों में ‘लैला टीपटॉप-1’ की गिनती होती है।