सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा एवं केवायसी मेला

मिसाल न्यूज़

रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा आज तुलसी भवन भाटागांव में स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा एवं केवायसी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा थे एवं अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने की। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रामवतार तिवारी थे।

कार्यक्रम के आरंभ में विधायक पुरंदर मिश्रा का स्वागत कैलाश तिवारी, आर एल द्विवेदी, संजय तिवारी द्वारा एवं युवाओं की ओर से बैजनाथ मिश्रा ,अंकुश शुक्ला ,शिवम त्रिपाठी संजय मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में पुरंदर मिश्रा ने सबको भगवान जगन्नाथ का कार्यकर्ता बनने की सलाह देते हुए कहा कि श्री जगन्नाथ अपने कार्यकर्ताओं की गलतियों को माफ कर देते हैं। मिश्रा ने समाज के लिए सात दिन चौबीस घंटे उपलब्ध होने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। विशेष अतिथि रामावतार तिवारी ने युवाओं को समाज हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर तिवारी का सम्मान भी किया गया। समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने विधायक पुरंदर मिश्रा को समाज की ओर से हुए कार्यों तथा भवन विस्तार से अवगत कराया। विधायक मिश्रा ने डॉ. पीयूष भार्गव, डॉ. देवेश द्विवेदी, डॉ. महामाया प्रताप, डॉ. ओ ईश्वरचंद से अपना शुगर ,बी पी जांच कराकर स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया।

समाज के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि आज 173 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उपचार किया गया। समाज की ओर से आज महिला एवं बच्चों के लिए सुरक्षा टिप्स विजयकांत शर्मा द्वारा दिया गया। श्री शर्मा एस पी जी कमांडो एवं वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं। इन्होंने 47 महिलाओं ,बच्चियों को मार्गदर्शन देते हुए मोबाइल , कड़ा,चूड़ी ,हेयर क्लिप से खुद की सूरक्षा की जानकारी दी।वहीं समाज के हर्ष मिश्रा ,शशि द्विवेदी, वंदना मिश्रा द्वारा 213 लोगों की के वाय सी बनाई गई तथा अपडेट की गई। समाज की ओर से सुपर संडे के आयोजन में साउथ इंडियन एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लिया गया। विधायक मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर राजेंद्र शर्मा एवं राममूर्ति तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगमलाल त्रिपाठी, इन्द्रनारायण त्रिपाठी, अजय तिवारी, राजकुमार पांडे, लक्ष्मण मिश्रा, शैलेश शर्मा, दिनेश दुबे, शिव मूर्ति, शंभू प्रसाद पांडेय, प्रवीण चौबे, रामलोटन द्विवेदी, विजय शंकर पांडेय, गौतम ओझा,  रंजना मिश्रा, वंदना मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, शशि मिश्रा, कलावती मिश्रा, तृषि मिश्रा, अपर्णा तिवारी, राजेश त्रिपाठी, बैजनाथ, संजय मिश्रा हर्ष ,सतेंद्र उमाकांत पांडे, आलोक मिश्रा अंकुश अभिषेक पांडे सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *