महापौर एवं निगम कमिश्नर की अपील- बालकनी में गमले न रखें

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे और नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने सभी रायपुर वासियों से अपील की है कि वे अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु गमले अथवा अन्य भारी वस्तुएँ बालकनी की रेलिंग या किनारे पर न रखें। ऐसी वस्तुएँ तेज हवा, कंपन या हल्के धक्के से नीचे गिर सकती हैं।

महापौर एवं निगम कमिश्नर ने कहा कि गिरते हुए गमलों से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिनमें राहगीरों को गंभीर चोट या आकस्मिक मृत्यु का सामना तक करना पड़ सकता है। किसी भी सार्वजनिक या निजी भवन की ऊपरी मंजिलों की बालकनी से नीचे गिरने वाली वस्तुएँ नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। श्रीमती मीनल चौबे और श्री विश्वदीप ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि गमले बालकनी के अंदर सुरक्षित स्थान पर रखें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। बच्चों और पालतू जानवरों से गमलों को दूर रखें। वे अनजाने में गमले को गिरा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *