मिसाल न्यूज़
रायपुर। मुम्बई में आयोजित ब्यूटी पेजेंट शो पेर्सोना मिसेज इंडिया २०२२ सीजन -५ के ग्रेंड फिनाले में रायपुर की सुभािषनी जॉर्ज ने “मिसेज गुडनेस ” का ख़िताब जीता। सुभाषिनी कहा कि मैं एक्टिंग, सिंगिंग एवं एंकरिंग तीनों से जुड़ी हूं। मुझे सबसे ज़्यादा एक्टिंग प्रिय है।
सुभाषिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ब्यूटी पेजेंट पेर्सोना मिसेज इंडिया शो मुंबई के बिच लेमेन ट्री प्रीमियर होटल मुंबई आयोजित था। बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पूना, मुंबई, अहमदाबाद, रांची, एवं रायपुर के लगभग 33 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। ५ दिवसीय आयोजन में प्रतियोगिता छह केटेगरी में रखी गई थी।ब्यूटी कांटेस्ट के दौरान मुंबई के फेमस कोरिओग्राफर परिमल मेहता के व्दारा ५ दिन तक सभी प्रतिभागिओ को ट्रेनिंग सेशन में रखा गया था। मिसेज इंडिया कांटेस्ट के जुरी मेंबर मनाली जगताप, अर्चना कोचर फैशन डिजाइनर कारन खंडेलवाल एक्टर मुंबई थे। आयोजन समिति में समाज सेविका बबीता वर्मा, कारन सिंह, प्रिंस प्रिया बेनर्जी थे। फाइनल में मुझे आयोजन के चीफ गेस्ट आकाश चौधरी करिश्मा मोदी एक्ट्रेस मॉडल अमित मित्तल ने “मिसेज गुडनेस इंडिया “का ताज पहनाकर टाइटल दिया। ये रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।