मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने गायक एवं संगीतकार आकाश चंद्राकर का नया छत्तीसगढ़ी वीडियो सॉन्ग ‘बादर बिजुरी’ यू ट्यूब पर लॉच हुआ। इस गीत के लिए आकाश ने न सिर्फ संगीत तैयार किया है गाया भी खुद है। उनके साथ कशिश चंद्राकर ने आवाज़ दी है। इस गाने में स्क्रीन में पायल साहू और विशेष चौहान एक्ट करते नज़र आएंगे। पायल साहू गायिका भी हैं। वे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं। गाना यू ट्यूब चैनल ‘चंद्राकर म्यूजिक’ पर रिलीज हुआ है।