रायपुर। साईकस फिटनेस ग्रुप के युवा सदस्यों ने नवा रायपुर एनआरडीए क्षेत्र में दस किलोमीटर सायकल चलाकर आम जनता को वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने, पर्यावरण को बचाने एवं साइकलिंग से सेहतमंद रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर साईकस फिटनेस ग्रुप के नितिन भंसाली, राकेश सचदेव, मिंदर सलूजा, दिव्यांशु जयसवाल, आशीष मखीजा, श्वेता जयसवाल, काजल सचदेव, दिलीप सचदेव, दीपक जयसवाल, बंटी शादीजा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, हीना लहेजा, गरिमा जयसवाल, संगीता सचदेव, कुलदीप खनूजा, रवि पोपटानी, सानिया सचदेव, राहुल नवानी आदि मेंबर उपस्थित थे।