मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1,2, 7,8 एवं 10 में जाकर बैठक ली। इस दौरान निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी मौजूद थे। कलेक्टर ने जोन अफसरों को निर्देशित किया कि अवैध निर्माण की नियमितिकरण योजना का अधिक से अधिक से आवेदन जमा करवाएं। यह अवैध निर्माणकर्ता एवं प्रशासन दोनों के हित में होगा।
सभी जोनों की बैठकों में जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर ने वार्डों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा ताकि राजधानी स्मार्ट सिटी शब्द को सार्थक करती नज़र आए। सड़क, नाली एवं बड़े नालों की सफाई पर बराबर से ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही चौक – चौराहों की बराबर सफाई पर ध्यान देते रहने के साथ उसे सूंदर बनाए रखने कहा। किसी भी बड़े शहर की छवि का निर्धारण वहां के चौक चौराहों से ही होता है।