मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर में 14 एवं 15 अक्टूबर को रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
आर्ट, लिट्रेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल आयोजन टीम से जुड़ी प्रीति उपाध्याय ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि कला, साहित्य एवं फ़िल्म को लेकर एक ही मंच पर आयोजित किए जाने वाला यह कार्यक्रम देश एवं छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पहली बार हो रहा है। इसमें कला, साहित्य, फ़िल्म, चित्रकारी, हस्तशिल्प से जुड़ी बड़ी हस्तियां मंच साझा करने जा रही हैं। महत्वपूर्ण यह है कि छत्तीसगढ़ी थीम पर आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में 5 भाषा के लगभग 100 वक्ता मौजूद रहेंगे। पैनल डिस्कशन एवं वर्कशॉप होगा। फेस्टिवल का ख़ास आकर्षण तीजन बाई, प्रहलाद टिपानिया, अनुज शर्मा, चेतन भगत , विजय विक्रम सिंह, सत्य व्यास, सुनील तिवारी, अपूर्वधर बड़गियां, नेहा श्रीवास्तव एवं श्रद्धा थवाईत होंगे। फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के साहित्य एवं फ़िल्म क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे।