मिसाल न्यूज़
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक भव्य आयोजन किया गया है। चार प्रस्तुतियाँ दी गईं।
अधिष्ठाता डाॅ. नीता गहरवार ने जानकारी दी कि सभी प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। “राम महिमा (शबरी)” की प्रस्तुति देने वालों में तनुश्री चौहान, शीतल उरांव, रानी सिंह, सृष्टि भदौरिया, प्राची यादव, पूजा यादव, वैष्णवी गुहा, प्रणित केकरे, रूपम चक्रवर्ती, शिवांगी अग्निहोत्री, मुकुल सिंह, लक्ष्मण साहू , नैना सिंह, हनी सोनी, साक्षी सिंह शामिल थे। इसी प्रकार, मौलश्री सिंह, आयुषी शिववंशी, अंजली पटेल, राहुल साहू, रूपेश कुमार, पल्लवी जैन, प्रेक्षा शुक्ला, निहारिका यादव, कैलाश साहू, लीला चौहान, दीक्षा अग्रवाल, सचिन कुम्हरे ने “नवरंग” की सामूहिक प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में “शिव वंदना” और “जय हो” की भी शानदार प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों द्वारा दी गई।
इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री डाॅ.मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो. डाॅ. आई. डी. तिवारी, सुविख्यात फिल्म निर्माता – निर्देशक प्रेम चंद्राकर समेत समस्त अधिष्ठाता, प्रोफेसर, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
28 को श्रुति मंडल
पाक्षिक कार्यक्रम श्रुति मंडल के अंतर्गत 28 सितंबर को होने वाले आयोजन में तीन प्रस्तुतियाँ होंगी। विश्वविद्यालय श्रुति मंडल समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पहली प्रस्तुति युगल तबला वादन होगी। इसमें ऋषभ साहू और अजय कुशवाहा तबला वादन पेश करेंगे। भोजराज आचार्य हारमोनियम पर संगत करेंगे। द्वितीय प्रस्तुति में जगजीत रौशन के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन में अमित सूर्यवंशी हारमोनियम पर, दुष्यंत यादव तबले पर संगत करेंगे। तृतीय और अंतिम प्रस्तुति के रूप में प्रेरणा राणा कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। उनके साथ पं. विवेक देशमुख तबला एवं पढ़न्त सहयोग करेंगे। रोशन कुमार गायन एवं हारमोनियम सहयोग करेंगे। शफीक हुसैन सारंगी पर तथा बिहारी तारम बांसुरी पर सहयोग करेंगे। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कैम्पस 02 स्थित ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे होगा।