मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने आज समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई जोन स्तर पर हो। अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों में यदि नियमानुसार कार्रवाई होते नज़र नहीं आई तो इसके लिए संबंधित जोन के कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता जिम्मेदार होंगे।
बैठक में निगम कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 मई से 5 जून तक सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान चलना है। रेल्वे स्टेशन के आसपास , बस स्टैण्ड परिसर, जवाहर बाजार , गोलबाजार समेत अन्य सब्जी बाजारों एवं व्यवसायिक परिसरों में साफ सफाई पर विशेष जोर हो। बरसात को ज्यादा समय नहीं बचा है, सभी नालों एवं नालियों की सुव्यवस्थित सफाई तत्काल कराई जाए। कलेक्टर जनदर्शन में नगर निगम से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर तत्काल निराकरण हो। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति की नियमित रूप से रेण्डम जांच हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र पाटले, मुख्य अभियंता आर.के. चौबे, अधीक्षण अभियंतागण, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंतागण, विभागों के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद थे।