रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने आज रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन दिया।
ब्लॉक स्तर पर आज आवेदन जमा करने के अंतिम दिन घनश्याम राजू तिवारी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय संजय सोनी एवं अरुण जंघेल को आवेदन सौंपा। तिवारी ने कहा कि मैं वर्ष 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का पालन करते आया हूं। यूथ कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी एवं आम जनता की सेवा करता रहा हूँ। वर्ष 2012 से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं।