मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली सहारे की फ़िल्म ‘तही मोर सोना’ 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में वे एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। सोनाली कहती हैं- “मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद है। पत्रकार का किरदार मेरे लिए कोई कम चैलेंजिग नहीं था। इसके लिए मैंने काफी तैयारी की।”
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान सोनाली ने कहा कि “तही मोर सोना में मेरे हीरो संजय साहू हैं। यह फिल्म 3 शेड्यूल में 35 दिनों में पूरी हुई। हर फिल्म मेरे लिए एक किताब की तरह होती है, जिसमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। ‘तही मोर सोना’ एक सस्पेंस फ़िल्म है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शक ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन चाहते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए ‘तही मोर सोना’ के सस्पेंस होने के बावजूद इसमें मनोरंजन को काफी जगह दी गई है। अब तक मैं चुलबुली लड़की या कॉलेज गर्ल की भूमिका में नजर आती रही थी। ‘तही मोर सोना’ में पत्रकार का रोल निभाना मेरे लिए बड़ा चैलेंज रहा। इसके लिए कई दिनों तक लगातार मैं न्यूज़ चैनल देखती रही। समझने की कोशिश करती रही कि एक पत्रकार का काम किस तरह होता है। फिर न्यूज़ चैनल पर आने वाली खबरों की भाषा को भी मुझे पकड़ना था। ‘तही मोर सोना’ में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, पत्रकार के रूप में मैं जिनकी तह तक जाने की कोशिश करती हूं। चूंकि यह सस्पेंस ड्रामा है, अतः सब्जेक्ट पर अभी और कुछ ज्यादा कहना ठीक नहीं होगा।”
सोनाली की प्रदर्शित फिल्में
बी.ए. सेकेंड इयर, हमर फैमिली नंबर वन, ससुराल, जोहार छत्तीसगढ़, मया होगे रे, दुल्हन वही जो पिया मन भाये
सोनाली की आने वाली फिल्में
काली, जय शीतला मैया, करम के लेखा, अंगार, दीवाना, रिवाज