‘गुईयां’ सफलता की गारंटी… अमलेश की संगत काफ़ी कुछ सीखा जाती है- पुष्पेंद्र सिंह

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ में जाने-माने कलाकार पुष्पेंद्र सिंह यू ट्यूब स्टार अमलेश नागेश के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। ‘गुईयां’ 8 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। पुष्पेंद्र दावे के साथ कहते हैं कि “गुईयां की सफलता की गारंटी है। इसलिए कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमी पर्दे पर जिन चीजों को तलाशते रहे हैं वह सभी ‘गुईयां’ में हैं।”

‘मिसाल न्यूज़’ से अपने अनुभव शेयर करते हुए पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि “यूं समझ लीजिए ‘गुईयां’ में मेरा किरदार एक चिड़चिड़े आदमी का है, जिसका घर और बाहर एक जैसा व्यवहार रहता है। ‘गुईयां’ की कहानी कुछ-कुछ साउथ की कहानियों से मेल खाती है। अमलेश ने खुद इस फ़िल्म का ताना-बाना बुना है जिसे बेहतर अंज़ाम दिया डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी ने। अमलेश नागेश जैसे टैलेंटेड लड़के के साथ काम करना एक शानदार अनुभव दे गया। अमलेश खुद एक राइटर है। एडिटर है। वह स्वाभाविक अभिनेता है। जैसा आम ज़िन्दगी में है वैसा ही पर्दे पर नज़र आता है। अमलेश को लेकर कह सकते हैं उसकी रियल और रील लाइफ में कोई अंतर नहीं है। उसकी संगत में काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। ‘गुईयां’ में एक और ख़ास करैक्टर आर. मास्टर है जिसने शराबी का जबरदस्त रोल किया है। क्रांति दीक्षित का बहुत अच्छा काम सामने आया है। जहां तक डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की  बात है तो सतीश जैन जी व मनोज वर्मा जी के बाद इसी का डायरेक्शन मुझे दमदार लगता है। मनीष बहुत अच्छा एडिटर भी है, इसलिए उसके दिमाग में स्पष्ट रहता है कि कौन सा सीन कैसे लेना है। मेरा मानना है इस फ़िल्म के लिए गीतकार नवलदास मानिकपुरी जी का लिखा गीत- “पिऊरा पिऊरा लगे तोर लुगरा…” कमाल का बन पड़ा है। इसके अलावा एक और गीत “कान के बाली म होंठ के लाली म…” तो फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही सुपरहिट हो चुका है। एक फ़िल्म में सफलता के लिए जितने तत्व होने चाहिए वह सब ‘गुईयां’ में हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मोहित साहू जैसे धीर-गंभीर प्रोड्यूसर के साथ मेरी यह पहली फ़िल्म है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *