मिसाल न्यूज़
किसी समय में ‘प्रेम सुमन’ जैसी फ़िल्म प्रोड्यूस कर चुकीं दिव्या नागदेवे अभिनय के क्षेत्र में भी ऊंचा मूकाम हासिल कर चुकी हैं। 8 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ में आप उन्हें हीरोइन हेमा शुक्ला की मां की भूमिका में देखेंगे।
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत करते हुए दिव्या नागदेवे ने कहा कि “गुईयां मेरे लिए इसलिए ख़ास है, क्योंकि यह मेरे पसंदीदा डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की फ़िल्म है। मनीष जी के साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है। ‘गुईयां’ का निर्माण एन. माही फिल्म्स ने किया है, जो कि अपने आप में बड़ा प्रोडक्शन हाऊस है। प्रोड्यूसर मोहित साहू जी बिना रुके लगातार फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं, इसके लिए उनके हौसले की दाद देनी होगी। ‘गुईयां’ के कहानीकार अमलेश नागेश हैं और वही इस फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं। अमलेश के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। इस फ़िल्म की शूटिंग दल्लीराजहरा में हुई है। मैंने अपने पूरे जीवन में चार मौसम कभी एक साथ नहीं देखा था, लेकिन ‘गुईयां’ के शूट के दौरान देखा। हम सब ने 45 से 46 डिग्री के तापमान में काम किया और उसी बीच अचानक बारिश आंधी-तूफान, बर्फबारी, ओलों का भी सामना हुआ। ‘गुईयां’ के निर्माण के दौरान मुझे ऐसा कभी लगा ही नहीं कि फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। हंसते-खेलते मस्ती मजाक में पूरी फिल्म शूट हुई। फिल्म में बहुत सारे फेमस यू ट्यूबर के साथ काम करने का मौका मिला, जैसे- अमलेश नागेश, नितेश कॉमेडियन एवं आर. मास्टर। इन सभी ने अपना काम बहुत बख़ूबी निभाया। फिल्म में हीरोइन हेमा शुक्ला काफ़ी ख़ूबसूरत दिखाई देंगी। ‘गुईयां’ पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी एवं सस्पेंस सब कुछ इस इसमें देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां पुष्पेंद्र सिंह, संगीता निषाद, क्रांति दीक्षित, पूरन किरी एवं नीरज उके इस फ़िल्म का हिस्सा हैं। मेरे अनुमान में यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होगी।”