मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया कि भाजपा पार्षद जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहे हैं उससे कुछ नहीं होने वाला। यदि अविश्वास प्रस्ताव आया भी तो गिर जाएगा, क्योंकि बहुमत हमारा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे जो रहे हों, मेरे इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।
अपने बंगले में आज शाम मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भाजपा पार्षद दल व्दारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी वाली बात मुझे मीडिया के ही माध्यम से ज्ञात हुई है। यदि अविश्वास प्रस्ताव लाना ही है तो आज ही ले आते। कोई कुछ भी दावा करे यह जान ले कि इस समय कोई भी निर्दलीय पार्षद नहीं है। इस समय कांग्रेस पार्षदों की संख्या 39 तथा भाजपा पार्षदों की संख्या 31 है, अतः हमारे सामने किसी किस्म का कोई खतरा नहीं है। एक वरिष्ठ भाजपा पार्षद का ज़रूर फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगा हुआ है, जिसका समय आने पर खुलासा करूंगा। इस संबंध में कानूनी सलाह ले रहा हूं।