मिसाल न्यूज़
एक्ट्रेस इशिका यादव को कल की तारीख़ 29 दिसंबर की बेसब्री से इंतज़ार है। चंद घंटों बाद इशिका की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ एक साथ कई सिंगल स्क्रीन व मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित जो होने जा रही है। इशिका कहती हैं- “मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ पुर्नजन्म की कहानी है। इसमें आपको ग्रामीण और शहरी दोनों तरह की इशिका देखने मिलेगी।”
फ़िल्म में किस तरह का ट्रीटमेंट है, इस सवाल पर इशिका कहती हैं- “मेरा दो जन्म दिखाया गया है। पहले जन्म की कहानी कुछ इस तरह है कि केवट के बेटे एवं गोटिया की बेटी के बीच प्रेम हो जाता है, जिसे लोग स्वीकार नहीं कर पाते। फिर दूसरे जन्म में कहानी गांव से शहर की तरफ जाती है। शहरी इशिका कुछ और होती है। वह एक मौज मस्ती वाली कॉलेज़ गर्ल के रूप में दिखाई देती है। दोनों ही जन्मों में मेरे अपोज़िट भूपेश चौहान दिखाई देंगे। फ़िल्म की कहानी शेखर चौहान जी एवं तम्बी (जॉनसन अरुण) जी ने मिलकर लिखी है। पुर्नजन्म वाले सब्जेक्ट पर काम करना अपने आप में बड़ा चैलेंज होता है, जिसे प्रोड्यूसर, राइटर एवं डायरेक्टर के रूप में शेखर जी ने स्वीकार किया। फ़िल्म का काफ़ी कुछ हिस्सा धमतरी एवं पाटन में शूट हुआ। गाने अंबिकापुर की ख़ूबसूरत लोकेशन में फ़िल्माए गए। इससे बड़ी बात और क्या होगी कि हमने बैंकाक जाकर प्रमोशन रील्स बनाई। बैंकाक के लोगों के लिए भी यह नई बात थी कि रीज़नल सिनेमा से जुड़े लोग वहां आकर प्रमोशन रील्स बनाएं। बैंकाक टूर काफ़ी मज़ेदार था।“
इशिका बताती हैं- “मेरा जन्म छत्तीसगढ़ के ही कोरबा में हुआ और मुझे अपने छत्तीसगढ़ी सिनेमा से बेहद प्यार है। मेरी स्कूल की पढ़ाई कोरबा में ही हुई। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद रायपुर आ गई। रायपुर के कमला देवी संगीत महाविद्यालय में मैं कथक नृत्य सीख रही हूं। आगे सिनेमा के ही क्षेत्र में काफ़ी कुछ करना है। यह मेरी ख़ुशकिस्मती है कि सिनेमा में मुझे अलग-अलग तरह का किरदार करने को मिल रहा है। ‘नवा बिहान’ में मेरी भूमिका नक्सली युवती की थी। ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ में मेरा दो जन्म दिखाया गया है। एक और फ़िल्म ‘जानकी’ शुरु होने वाली है, जिसमें मुझे जानकी का ही चैलेंजिंग किरदार निभाना है।