मिसाल न्यूज़
‘मया होगे रे’ से अपने फ़िल्मी कैरियर की शानदार शुरुआत कर चुके हीरो भूपेश चौहान की दूसरी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ 29 दिसंबर को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है। भूपेश कहते हैं कि “यह मेरे पापा शेखर चौहान जी का सिनेमा के प्रति जुनून है कि उन्होंने पुर्नजन्म जैसे चुनौतीपूर्ण सब्जेक्ट पर मुझे लेकर फ़िल्म बनाने का साहस किया। इस फ़िल्म में ख़ास भूमिका में जूनियर शाहरुख़ ख़ान नज़र आएंगे।“
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान भूपेश चौहान ने बताया कि “पापा जब फ़िल्म ‘त्रिवेणी’ बना रहे थे उस प्रोजेक्ट से जुड़कर मैंने फ़िल्मों से जुड़ी बारीकियों को सीखना शुरु किया था। जब उन्हें लगा कि उनकी उम्मीदों पर ख़रा उतर सकता हूं तो उन्होंने मुझे लेकर ‘मया होगे रे’ बनाई और अब उनका और मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट कल 29 दिसंबर को रुपहले पर्दे पर सामने आ रहा है। ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ में मेरे अपोजिट इशिका यादव हैं। इससे पहले वे दो फ़िल्में कर चुकी हैं। उनमें किसी तरह का कोई एटीट्यूट नहीं है। इशिका ने इस फ़िल्म में अपना 100% दिया है। अन्य कलाकारों में क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह जी, सलीम अंसारी जी, संगीता निषाद जी एवं लक्की रघुवंशी ने कमाल का अभिनय किया है। फ़िल्म के म्यूज़िक की बात करूं तो सुनील सोनी जी, शुभम साहू एवं मोनिका वर्मा की गायकी का कमाल देखने को मिलेगा। पापा एवं तंबी जी (जॉनसन अरुण) ने मिलकर यह फ़िल्म डायरेक्ट की है।“