प्रोड्यूसर मोहित साहू ने बांधे ‘गुईयां’ फ़ेम हेमा शुक्ला की तारीफ़ों के पुल

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली जबरदस्त सफलता के बाद प्रोड्यूसर मोहित साहू, हीरोइन हेमा शुक्ला की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।

मोहित साहू

सोशल मीडिया पर हेमा की तारीफ़ में एक पोस्ट शेयर करने के बाद हुए मोहित साहू ने ‘मिसाल न्यूज़’ से कहा कि “हेमा शुक्ला वो नाम है जो आज छत्तीसगढ़ी सिनेमा में हर किसी की ज़ुबान पर है। हेमा एक ऐसी लड़की है जिसके परिवार में फ़िल्मों में काम करने को लेकर कभी कोई सपोर्ट नहीं रहा। ‘गुईयां’ से उसने साबित कर दिखाया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। आज की तारीख़ में उसकी गिनती स्टार हीरोइनों में होने लगी है। ‘गुईयां’ में हेमा ने जिस तरह अपने पात्र को जिया उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।” मोहित आगे कहते हैं कि “जब हमने हेमा का चयन ‘गुईयां’ के लिए किया था, कितने ही लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि किस हीरोइन को ले लिए? लेकिन गुईयां की करैक्टर नेहा में जान डालकर हेमा ने उन सारे लोगों को का मुंह बंद कर दिया जो उंगली उठा रहे थे। अमलेश नागेश और हेमा की जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया। इन दोनों पर फ़िल्माया गया गीत “कान के बाली म…” जब सिनेमा हाल में गूंजता है उत्साही दर्शक ख़ुशी से नाचने लगते हैं। ये है हेमा और अमलेश का जादू।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *