‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ मुझे भाग्य से मिली- नकुल महलवार

मिसाल न्यूज़

29 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही फ़िल्म ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ में नकुल महलवार हीरो भूपेश चौहान के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। नकुल कहते हैं- ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ मुझे भाग्य से मिली।

‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ के एक सीन में नकुल महलवार एवं दिपाली पांडे

‘मिसाल न्यूज़’ से चर्चा करते हुए नकुल महलवार ने कहा कि “मिस यू मोर स्वीट हार्ट पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म है। इसमें मेरा रोल केवट का है, जिसका लड़का एक रसूखदार व्यक्ति की बेटी से प्यार करता है। उस लड़की को कोई और भी चाहता है। केवट के रोल के लिए पहले रजनीश झांझी जी का चयन किया गया था, लेकिन लगातार भोजपुरी फिल्मों में व्यस्त रहने के कारण वे इस फ़िल्म के लिए समय नहीं दे पाए। बाद में अनिल शर्मा जी को कास्ट किया गया और वह एक दिन की शूटिंग भी किए। उनके सामने एक आकस्मिक पारिवारिक कार्यक्रम आ गया और वह आगे शूटिंग नहीं कर पाए। इसके बाद मुझे फोन किया गया। इस तरह मैं एक इस बेहतरीन फ़िल्म का हिस्सा बन गया। मेरा काम, खास तौर पर केवट वाला मेरा गेटअप काफ़ी सराहा सराहा जा रहा है। तंबी (जॉनसन अरुण) एवं शेखर चौहान ने मिलकर फ़िल्म का काफ़ी अच्छा निर्देशन किया है। पूरे मस्ती भरे माहौल में सारे कलाकारों ने अपने-अपने सीन किए। जब सारे कलाकार टीम भावना के साथ काम करें तो फ़िल्म अच्छी ही बनती है। मुझे पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *