मिसाल न्यूज़
रायपुर। मोर मकान मोर आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण किये जाने की शिकायत पर आज 4 हितग्राहियों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया।
तात्यापारा निवासी सतीश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, घनश्याम सिंह ठाकुर और रुपेश सिंह ठाकुर ने मोर मकान मोर आवास योजना का लाभ लेने आबादी भूमि संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। जोन 7 से भवन अनुज्ञा लेने और जियो टेंगिग के उपरांत इन लोगों ने व्यावसायिक इस्तेमाल हेतु शटऱ लगा लिया था। इस बात की शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा नोटिस जारी कर व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निर्मित शटर को हटाकर बंद किये गए दरवाजे को पुनः 15 दिनों के भीतर निर्मित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।