मिसाल न्यूज़
रायपुर। रशिया के मास्को शहर में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में रायपुर महापौर एजाज ढेबर शामिल हुए। एजाज ढेबर ने कहा कि 2022 से लगातार रायपुर में मोनो ट्रेन चलवाने के लिए प्रयास करते आ रहा हूं। इसका परिणाम आज जाकर मिला। 15 देशों के साथ हुए लाइट मेट्रो ट्रेन ज्वाइंट वेंचर ओएमयू में हमारे देश से रायपुर शहर एक है। यह ओएमयू रायपुर शहर के लिए बड़ी खुशी की बात है। अब रायपुर में भी लाइट मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ ओएमयू साइन किया गया है। जल्द ही इनकी टीम रायपुर पहुंच आवश्यक रिपोर्ट एवं सर्वे तैयार करेगी।