रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चेयरमेन नितिन भंसाली ने हीरापुर स्थित प्रेरणा आश्रम में दृष्टिबाधित बहनों से राखी बंधवाई। साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प लिया। भंसाली ने बताया कि वे पिछले 14 वर्षों से लगातार प्रेरणा आश्रम नियमित रूप से आते हैं और रक्षा बंधन पर दृष्टिबाधित बहनों से राखी बंधवाते हैं।