मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित एवं आनंद दास मानिकपुरी व्दारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ए ददा रे’ में मनीषा वर्मा हीरो की भाभी के किरदार में नज़र आएंगी। ‘ए ददा रे’ 30 अगस्त को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है।
एक छोटी सी बातचीत में मनीषा वर्मा बताती हैं- “ए ददा रे में मेरा किरदार हीरो आनंद दास मानिकपुरी की भाभी का है, जो कि परिवार की बड़ी बहू है। मैंने हमेशा अलग अलग चैलेंजिंग रोल करना पसंद किया है। भूमिका छोटी रही हो या बड़ी प्यारे दर्शकों का हमेशा से मुझे प्यार मिलते रहा है। आगे भी मैं ऐसे ही अलग अलग किरदार निभाना पसंद करूंगी। ‘ए ददा रे’ सस्पेंस हॉरर फ़िल्म है। इस फ़िल्म में मेरा करैक्टर थोड़ा नोक झोंक भरा चटपटा है। ‘ए ददा रे’ खट्टा-मीठा फ़ैमिली ड्रामा भी है। विशेषकर नायक आनंद मानिकपुरी ख़ूब हँसाते गुदगुदाते नज़र आएंगे। इस फ़िल्म की कहानी एक सत्य घटना से मिलती-जुलती है। बुज़ुर्गों से यह कहानी सुनने मिलती रही है। इससे पहले आनंंद मानिकपुरी रहस्य प्रधान फ़िल्म ‘सरई’ से खुद को साबित कर चुके हैं। ‘ए ददा रे’ में भी उन्होंने सस्पेंस व हॉरर के साथ कॉमेडी का भी समावेश किया है। इन सब के साथ ‘ए ददा रे’ के गाने भी काफ़ी मधुर बन पड़े हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शक जिस तरह की फ़िल्में पसंद करते रहे हैं उस मापदंड में ‘ए ददा रे’ खरी उतरेगी।”