मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की टीम ने आज नगर घड़ी चौक के पास स्थित अमृतसरी रेस्टॉरेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां गंदगी पाई गई। रेस्टॉरेंट के संचालक पर 3 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। जन शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र चंद्राकर के साथ रेस्टॉरेंट में छापे की कार्यवाही की।