रिलीज़ से पहले ही ‘मोर मया ला राखे रहिबे’ के गानों की मची धूम, 12 अगस्त से रुपहले पर्दे पर- बॉबी खान

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोर मया ला राखे रहिबे’ का प्रदर्शन 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। हीरो बॉबी खान इस फ़िल्म से रूपहले पर्दे पर अपनी शानदार वापसी करने जा रहे हैं। पर्दे पर उनके अपोज़िट नज़र आएंगी प्रतिभा पांडे एवं तनुश्री। प्रोड्यूसर एवं हीरो बॉबी खान ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया किइस फिल्म के गाने काफी मधुर बन पड़े हैं, जो सोशल मीडिया एवं यू ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। यू ट्यूब पर इन गानों को लाखों लोग देख चुके हैं। “सुन ले रे मोर ज्वारा” गीत लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं। एक और ख़ास बात यह है कि छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने इस फ़िल्म के एक गाने “मोला तें करन दे ना ओ” में अपना स्वर दिया है। ये गाना भी रिलीज़ होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है।

बॉबी खान ने बताया कि फ़िल्म के गाने नया रायपुर और धमतरी की ख़ूबसूरत लोकेशनों में फ़िल्माए गए हैं। स्टार सिंगर सुनील सोनी, अलका चंद्रकार, शैल किरण एवं शेख अमीन ने गीतों के लिए अपनी आवाज़ें दी हैं। फ़िल्म के निर्देशक राजेश नायक हैं और इन्होंने ही गानों की धुन तैयार की है। नायक ने फ़िल्म में एक अहम् किरदार भी निभाया है। महज 30 दिनों में इस फ़िल्म का शूट पूरा कर लिया गया था। पारिवारिक समस्याओं को दूर कर कैसे खुशहाल जीवन जिया जा सकता है इसे फ़िल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म का बड़ा हिस्सा बिलासपुर के एक गांव में फिल्माया गया है।  मोर मया ला राखे रहिबे के अन्य महत्वपूर्ण कलाकार बिपिन सिंह, आनंद मोहन, रवि साहू, अनुराधा दुबे, ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी, स्व. पुष्पांजलि शर्मा, शैलेन्द्र भटट, शैलेष साहू, डॉ. रियाज़ अनवर, राजेन्द्र कर्ण, टेसू डोंगरे, प्रताप निषाद, शारदा, सीताराम सिन्हा, श्वेता शर्मा एवं रानी यादव  हैं। फ़िल्म में भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंग का ख़ास आइटम सॉग देखने मिलेगा। पटकथा एवं संवाद सलाम ईरानी ने लिखे हैं। गीत राजेश नायक के हैं। एसोसिएट डायरेक्टर भूपेन्द्र चन्दनिया और मेकपमेन आलेख जेना ओड़िशा हैं। कोरियोग्राफी स्व. निशांत उपाध्याय, दिलीप बैस, चंदन दीप एवं नंदू तांडी ने की है। फाईट मास्टर बीरबल पाणिग्रही हैं। फिल्म के पूरे सीन को अपने कैमरे में कैद किया है छॉलीवुड के प्रसिद्ध कैमरामेन तोरण राजपूत एवं लक्ष्मण यादव ने। बेहतरीन ढंग से एडिट किया है श्रीमंत बॉरिक ने। प्रोडक्शन मैनेजर सूरज साहू एवं सहायक प्रोडक्शन मैनेजर रिंकू साहू हैं।

बॉबी खान ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी दो भाषाओं में बनाई गई है। भोजपुरी में इसका नाम ‘पीरीतिया काहे तू लगवलू’ है। ‘पीरीतिया काहे तू लगवलू’ के डायरेक्टर मिथलेश अविनाश हैं जो कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म दे चुके हैं। फिल्म के गानों का भोजपुरी में अनुवाद छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर व गीतकार शमशीर सिवानी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *