‘वैदेही’ टीम का मानना- ‘नया रायपुर’ अपने आप में पूरी फ़िल्म सिटी

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ का शूट हाल ही में पूरा हुआ। ख़ास बात यह कि पूरी फ़िल्म का पिक्चराइजेशन नया रायपुर में हुआ है। फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता मनीष मानिकपुरी एवं डायरेक्टर गंगा सागर पंडा कहते हैं- “नया रायपुर अपने आप में एक पूरी फ़िल्म सिटी है। यूं कहें फ़िल्म में नया रायपुर की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। ‘वैदेही’ का वहां पर फ़िल्मांकन यादगार अनुभव दे गया। हमारी यह फ़िल्म नारी सशक्तिकरण पर केन्द्रित है। ऐसे सब्जेक्ट को हमने लिया है जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के अंतस मन को छू जाएगा।“

प्रस्तुतकर्ता मनीष मानिकपुरी कहते हैं- “वैदेही नाम से न सोचें कि ये धीर गंभीर फ़िल्म है। इसमें गहरा संदेश होने के साथ एक्शन व कॉमेडी भी देखने मिलेगी। नया रायपुर में ही फ़िल्म को पूरा शूट करने के पीछे क्या वजह रही होगी, इस सवाल पर मनीष कहते हैं- “कहानी की डिमांड। फ़िल्म में कॉलेज, मॉल, हॉस्पिटल और बड़ी बड़ी बिल्डिंगें दिखाना था। वो भी ये सारी चीजें किसी ख़ूबसूरत शहर में नज़र आएं। ऐसा नया रायपुर में ही संभव हो सकता था। फिर नया रायपुर में शोर शराबा एवं भीड़भाड़ दोनों नहीं है। वहां सारा काम स्मूथली हुआ। 24 दिन के शेड्यूल में शूट पूरा हो गया।

डायरेक्टर गंगा सागर पंडा कहते हैं- “नई फ़िल्म सिटी बनाने की बात हो रही है। हमारी नज़र में नया रायपुर अपने आप में पूरी फ़िल्म सिटी है। नया रायपुर से लगकर गांव हैं। आसपास खेत खलिहान हैं। मिट्टी की महक है। इससे पहले हमने भिलाई, कोरबा एवं रायगढ़ जाकर लोकेशन देखी थी। अंतिम निर्णय नया रायपुर पर ही हुआ। शूट से पहले अभिनेता एवं एडीटर पूरन किरी ने 12 दिनों का वर्कशॉप लिया था। इस तरह पूरे होमवर्क के बाद फ़िल्म फ्लोर पर गई है। अस्पताल के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फ़िल्माने थे। इसके लिए बाल्को मेडिकल सेंटर ने खुलकर सपोर्ट किया। लगातार 23 घंटे तक अस्पताल में शूट चला। उसे ब्रेक करना मतलब इमोशंस का टूट जाना था।“

फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं विशाल दुबे, श्रद्धा पाणिग्राही, काजल सोनबेर, रवि साहू, पूरन किरी, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम राज, अंजलि चौहान, दिव्या नागदेवे, काजल कौशिक, अनुसुइया मानिकपुरी, डिम्पल यादव, मोहन चौहान एवं बेनी की है। गीत नवलदास मानिकपुरी, मोनिका वर्मा एवं संजय मैथिल ने लिखे हैं। संगीत सोमदत्त पांडा, परवेज़ खान एवं तोषांत-मोनिका का है। डीओपी सिद्धार्थ सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *