मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित प्रोड्यूसर अलक राय लंबे गेप के बाद फिर सक्रिय हुए हैं। इस बार वे वेब सीरीज़ में हाथ आजमा रहे हैं, जो दो भाषाओं में शूट हो रही है। छत्तीसगढ़ी में इसका नाम ‘जंतर मंतर’ एवं हिन्दी में ‘लिंक रोड’ है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने चेहरे दिलेश साहू इस वेब सीरीज के हीरो हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रोड्यूसर अलक राय ‘मया दे दे मयारू’, ‘बैरीके मया’, ‘कंगला होगिस मालामाल’, ‘मया म फूल मया म कांटा’ एवं ‘बैरी के मया’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्में बना चुके हैं। एक मुलाक़ात में अलक राय ने बताया कि “यह सही है कि क़रीब 12 साल मैं फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र से दूर रहा। फ़िल्म के अलावा मैं दूसरे व्यवसायों से भी जुड़ा रहा हूं। कुछ वर्षों तक व्यस्तता उन दूसरे व्यवसायों में ज़्यादा रही। अब एक बार फिर मैंने कमर कस ली है। मेरी इस वेब सीरीज़ के डायरेक्टर समीर चंद्रा हैं। प्रमुख भूमिकाओं में दिलेश साहू के अलावा यास्मीन परवीन, तूफान वर्मा, सूर्या चौहान, सोहैल शेख एवं मंदिरा नायक नज़र आएंगे। रायपुर शहर से लगे कांदुल में शूट जारी है। इसके सात एपिसोड होंगे। डीओपी चंदन सिंह राजपूत हैं।