मिसाल न्यूज़
निर्माता मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जानकी’ का मुहुरत 28 नवंबर को होने जा रहा है। इसी दिन मोहित अपनी फ़िल्म की हीरोइन की घोषणा करेंगे। 28 नवंबर चुनने के पीछे कारण ये कि इसी दिन हीरो दिलेश साहू का जन्म दिन है।
एक छोटी सी मुलाक़ात में मोहित साहू ने बताया कि वैसे तो हमने अपने एन. माही प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म ‘जानकी’ बनाने का ऐलान काफ़ी पहले कर दिया था लेकिन बीच में कोई न कोई ऐसे कारण सामने आते रहे कि इसका मुहुरत टलते रहा। फाइनली हमने 28 नवंबर मुहुरत की तारीख़ तय कर दी है। वैसे तो ‘जानकी’ नाम से आप समझ ही गए होंगे कि यह महिला प्रधान फ़िल्म है, लेकिन इसमें हीरो दिलेश साहू एक अलग ही किरदार में दिखेंगे। रही बात नायिका के चयन की तो तीन नाम हमारे दिमाग में है। मुहुरत वाले दिन नायिका के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। चूंकि इन दिनों दिलेश दूसरी फ़िल्मों के शूट पर व्यस्त हैं अतः ‘जानकी’ की शूटिंग फरवरी 2023 में होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मोहित साहू के प्रोडक्शन हाउस की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘घर परिवार’ रूपहले पर्दे पर आई थी। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी एक और फ़िल्म ‘रजनी’ प्रदर्शन के लिए तैयार है। आगे मोहित एक बड़े बजट की फ़िल्म ‘रामा’ बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें भी हीरो दिलेश साहू ही होंगे।