मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन में आज दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर प्लेसमेंट,चतुर्थ वर्ग और तृतीय वर्ग को सम्मानित किया गया।
महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी,निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, अपर कमिश्नरगण अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा और शैलेन्द्र पाटले की मौजूदगी में यह गरिमामय आयोजन हुआ। निगम में पहली बार इस तरह का आयोजन देखने मिला जिसमें तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विशेष महत्व दिया गया। महापौर एजाज ढेबर ने निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी को बधाई देते हुए इस तरह का आयोजन अन्य त्यौहारों पर भी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चतुर्थ तथा तृतीय वर्ग के कर्मचारी हर समय कार्य में जुटे रहते हैं तथा अपना कर्तव्य अच्छी तरह से निभाते हैं। इस वजह से उनका सम्मान कर हौसला अफजाई करना भी जरूरी है। प्लेसमेंट, चतुर्थ तथा तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर शाल, श्रीफल और मिष्ठान देकर उन्हें सम्मानित किया गया।