कलेक्टर-एसएसपी का था निर्देश, निगम व पुलिस दस्ता जुटा
मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर और एसएसपी के निर्देश पर नगर निगम ने आज आज शहर के बाजार क्षेत्रों के साथ ही सभी जोनों में दुकानों के बाहर रखकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही पटाखा बाजारों की भी जांच की गई।
लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर तखत या अन्य सामान रख कर व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। इस पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दस्ता सड़कों की यातायात को सुगम बनाने आज सुबह से निकला। सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी गई और न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम की पूरी टीम कार्रवाई करने मुख्य बाजारों के साथ ही जोन स्तर पर दिन भर जुटी रही। निगम के नगर निवेश विभाग के कार्यपालन अभियंता आभाष मिश्रा ने बताया इसके लिए विभाग के सेंट्रल टीम के साथ ही जोनों की नगर निवेश तथा बाजार विभाग की टीमों को भी लगाया गया था। इसके अलावा मदद के लिए पुलिस बलों को भी बुलाया गया था। शहर में लगे सभी चार पटाखा बाजारों की जांच की गई। साथ ही यह भी जांच की गई की चिन्हाकित जगह के अलावा किसी पटाखा व्यवसायी ने अतिरिक्त जगह पर कब्जा तो नहीं किया है।