मिसााल न्यूज़
रायपुर। वीआई पी रोड पर बने मैरिज पैलेस या रेस्टॉरेंट के बाहर पटाखे या अन्य तरह का कचरा देखने मिला तो खैर नहीं। नगर निगम में जुर्माना भरना पड़ सकता है। श्री रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला को आज कुछ ऐसी ही कार्रवाई का सामना करते हुए 5 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ा।
निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के पास आज शिकायत पहुंची कि जिस वीआईपी रोड की खूबसूरती की मिसाल दी जाती है वहां निरंजन धर्मशाला के सामने पटाखों का कचरा बिखरा पड़ा है। निगम कमिश्नर के निर्देश पर जोन 9 कमिश्नर महेन्द्र पाठक, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलिहारी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी स्थल पर पहुंचे। शिकायत सही मिली। पाया गया कि निरंजन धर्मशाला प्रबंधन द्वारा पटाखे का कचरा फैले होने की अनदेखी की गई। निगम टीम व्दारा तत्काल धर्मशाला प्रबंधन पर 5 हजार का जुर्माना ठोका गया।