रायपुर। साईकस फिटनेस क्लब के 35 सदस्यों ने नया रायपुर के NRDA क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दस किलोमीटर की सायकल यात्रा करते हुए आम जनता से सप्ताह में एक दिन वाहन का उपयोग न करते हुए सायकल चलाने की अपील की। क्लब के राकेश सचदेव ने बताया कि सायकल चलाने से स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है, पर्यावरण में डीजल पेट्रोल के उपयोग से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आती है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से नितिन भंसाली, दिव्यांशु जयसवाल, श्वेता जयसवाल, मिंदर सलूजा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, गरिमा जयसवाल, दीपक जयसवाल, राकेश सचदेव, सान्या सचदेव, दिलीप सचदेव, संगीता सचदेव, बंटी शादिजा, रवि पोपटानी, जितेंद्र छेतीजा, दर्पण सचदेव, कीर्ति व्यास, भारती वालेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।