नया रायपुर में फ़िल्म सिटी की राह कठिन, महासमुन्द में तलाशी जा रही जमीन

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नया रायपुर में फ़िल्म सिटी निर्माण की राह कठिन नजर आ रही है। यही कारण है कि अब फ़िल्म सिटी के लिए महासमुन्द जिले में जमीन तलाशी जा रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के सलाहकार गौरव द्विवेदी और संस्कृति विभाग के उप संचालक उमेश मिश्रा ने महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा, जोरातराई, तुरंगा, दर्रीपाली और अमोरी में फिल्म सिटी के लिए जमीन देखी। इस दौरान महासमुन्द अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा भी साथ थे।

उल्लेखनीय है कि पू्र्व में फ़िल्म सिटी नया रायपुर के सेक्टर 39 (ग्राम खंडवा) में बनना प्रस्तावित था। संस्कृति विभाग ने यहां 115 एकड़ जमीन 1 रुपये वर्ग फुट दर पर एनआरडीए (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) से मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक एनआरडीए पानी के मोल पर संस्कृति विभाग को जमीन देने के लिए तैयार नहीं है। यही कारण है कि अब रायपुर के आसपास जिलों में जमीन तलाशी जा रही है।  ज्ञात हो कि संस्कृति विभाग द्वारा फिल्मों के संबंध में नीति का खाका तैयार किया गया है। फिल्म निर्माण सेल का गठन किया है। माना जा रहा है कि फिल्म सिटी बनने से राज्य के बहुरंगी संस्कृति के संरक्षण के साथ यहां के लोग कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों सहित अनेक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ कलाकारों एवं फिल्म से जुड़े लोगों को अभिनय, वादन, गायन, लाईटिंग, साउण्ड आदि का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *