मिसाल न्यूज़
रायपुर। नहरपारा क्षेत्र (इंदिरा गांधी वार्ड) में नियमितिकरण नहीं होने पर दो दुकानों अविनाश इंटरप्राइजेस एवं विमल ट्रेडर्स को नगर निगम ने सील कर दिया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगमम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी जोनों में नियमितिकरण करवाने की कार्यवाही चल रही है। वार्डों में सार्वजनिक मुनादी एवं शिविर लगाकर नियमितिकरण हेतु आवेदन लिये जा रहे हैं। नगर निगम जोन 2 अंतर्गत नहर पारा की दो दुकानें अविनाश इंटरप्राइजेस एवं विमल ट्रेडर्स का नियमितिकरण नहीं हुआ था। अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी एवं जोन 2 कमिश्नर आर.के. डोंगरे के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विनोद देवांगन के नेतृत्व में इन दोनों दुकानों को सीलबंद करने की कार्यवाही की की गई।
ज्ञात हो कि नगर निगम जोन 2 में आने वाले महालक्ष्मी मार्केट पंडरी की 166 दुकानों के संचालकों को नियमानुसार नियमितिकरण करवाने आवेदन देने कहा गया है।