रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने शंकर नगर के शक्तिनगर एवं गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर के समीप 25लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान पार्षद अमितेष भारव्दाज मौजूद थे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों ने निराश्रित राशि न मिलने की शिकायत की। इस पर जुनेजा ने अधिकारियों को मापदंड के अनुरूप राशि दिलाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जुनेजा ने जेठवा उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को कहा। अवसर पर पार्थ सोना, दिनेश वर्मा, सुरेश शिंदे,रघुनाथ वर्मा, समर बैध, शंकर ग्रीटलहरे, बिज्जू बंजारे, चंदन जगत, धीरू जगत, सी आर वंडर, लक्ष्मण साहू, मूलचंद पाल, बंदू चौहान,नर्मदा वर्मा, राजेश दुबे,राजीव खंडाते, डी के पाल, एवं बी एस ध्रुव उपस्थित थे।