विधानसभा आ रहे विधायकों को जगह-जगह रोका, सदन में जमकर फूटा गुस्सा

मिसाल न्यूज़

रायपुर। भाजपा विधायकों ने आज विधानसभा में यह कहते हुए हंगामा मचाया कि कड़ी सूरक्षा के नाम पर उन्हें जगह-जगह रोका गया। मजबूरन नौ से दस किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर वह किसी तरह विधानसभा पहुंच पाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 16 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध नहीं होने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान कर रखा था।

प्रश्नकाल के बीच में सदन में प्रवेश करते ही भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि बिलासपुर तरफ से आने वाले विधायकों को जबरन रोका जा रहा है। खुद मुझे रोका गया। 10 किलोमीटर घूमकर यहां पहुंचा हूं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विधानसभा आ रहे विधायकों को इस तरह रोका जाना गंभीर विषय है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह सुनिश्चित करें विधायकों को विधानसभा पहुंचने दिया जाए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री निर्देशित करें। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि अखबारों में यही छपवाया गया कि विधानसभा का घेराव करने चार-पांच लाख लोग आने वाले हैं। जब मामला विधानसभा के घेराव का हो तो बैरिकेट्स लगाने की परंपरा रही है। बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि मुझे लंबा घूमकर विधानसभा आना पड़ा। सड़क पर बदतमीजी की जा रही है। जब एक विधायक, के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी का क्या हाल होगा। मुझे एक नहीं तीन जगह पर रोका गया। इसका वीडियो भी दिखा सकता हूं। भाजपा विधायक श्रीमती रंजना डिपेन्द्र साहू ने कहा कि मैं भी 15 किलोमीटर घूमकर आई हूं। बसपा विधायक श्रीमती इंदू बंजारे ने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कहीं कोई नहीं रोक रहा। शिवरतन शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं। मामला इस कदर गरमा गया कि कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू एवं भाजपा विधायक श्रीमती रंजनी डिपेंद्र साहू आपस में भिड़ गईं। विधानसभा अध्यक्ष को कड़ाई से कहना पड़ा कि यह सब क्या हो रहा है। जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि राजनीतिक आंदोलन होने जा रहा है, कोई आतंकवादी हमला नहीं। इस तरह बीच रास्ते पर विधायकों को रोका जाना कहां से उचित है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर देता हूं कि विधायकों को निकलने के लिए रास्ता दें। शून्यकाल के दौरान जब भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल सदन में पहुंचे तो उन्होंने भी नाराजगी दर्ज करवाते हुए कहा कि लगता है पुलिस प्रशासन में नये नवेले लोग आ गए हैं। मेरी गाड़ी को रास्ते में जबरन रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *