विधानसभा में विधायक ने कहा- शराब बंद करवाओ, मेरी छवि हो रही है खराब…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। भरतपुर-सोनहट के विधायक गुलाब कमरो ने आज विधानसभा में आरोप लगाया कि मेरे क्षेत्र में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बिक रही है। चुनाव का समय है। मेरी छवि खराब हो रही है। अवैध शराब के इस धंधे को तत्काल बंद कराएं।

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो का सवाल था कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कितने क्लब संचालित हैं? क्या संचालित क्लब के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हां तो क्या कार्रवाई हुई है? आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर से जवाब आया कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला में 1 क्लब संचालित है। संचालित क्लब के विरूद्ध 3 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्राप्त शिकायतों की जांच कराए जाने पर 2 शिकायतों की पुष्टि नहीं हुई तथा 1 शिकायत का सही होना पाया गया। इसमें आबकारी नियमों के तहत लायसेंस शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर विधिवत विभागीय प्रकरण दर्ज करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। गुलाब कमरो ने कहा कि यह क्लब नेशनल हाईवे पर संचालित है। क्लब के कारण एनएच सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां बेचा जा रहा है। मैं स्वयं शराब नहीं पीता। वैसे भी हमारा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है अतः ऐसे क्लब की आवश्यकता भी नहीं है। यह ऐसा क्लब है जो इंजीनियर, पटवारी एवं अन्य तरह के अधिकारियों के काम आ रहा है। यह एनएच से करीब दस मीटर की ही दूरी पर है। क्या इसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा? मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमारे साथी दुखी नजर आ रहे हैं। यह आपसी लड़ाई का मामला है। गुलाब कमरो ने कहा कि यह आपसी लड़ाई का मामला नहीं है बल्कि लोगों की मांग है। एक व्यक्ति दारू की बोतल लेकर सीधे कलेक्ट्रेट में जाकर बैठ गया था। कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि यह सीधे-सीधे मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचने का मामला है। यहां हाईवे में एक ढाबा है जिसे एक महिला चलाती है और वहां शराब बेचती है। शिकायत करो तो कहती है कि और जगह भी तो इसी तरह बिक रहा है। उसे बंद करा दो तो मैं भी बंद कर दूंगी। मंत्री लखमा ने कहा कि क्लब को लेकर जो शिकायत मिली है उसके खिलाफ एक महीने के भीतर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *