मिसाल न्यूज़
दो दोस्तों की कहानी पर बनी मनोरंजक फ़िल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ का प्रदर्शन 19 मई को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। इस फ़िल्म को निर्देशित किया है एक्टर और डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने। निर्माता विवेक गुप्ता हैं।
डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने बताया कि ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ कॉमेडी से भरपूर पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है। आज के यूथ पर बेस्ट है, जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही राह नहीं मिलती। फ़िल्म में ऐसे कितने ही सीन हैं जिनमें कॉमेडी का भरपूर तड़का है। फ़िल्म की कहानी एकदम नई और ताज़ातरीन है। निर्माता विवेक गुप्ता बताते हैं- “हमने क़ाबिल कलाकारों को लेकर एक अच्छी फिल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ बनाई है। फिल्म में मुख्य किरदार यानी कृष्णा के रोल में नजर आएंगे दिलेश साहू। अनुज बने हैं अनिरुद्ध ताम्रकार। दिलेश के अपोजिट नज़र आएंगी काजल सोनबेर। वहीं अनिरुद्ध ताम्रकार और दिया वर्मा की जोड़ी नज़र आएगी। अमित गोस्वामी और अमन चंद्राकर जमकर खलनायकी करते नज़र आएंगे। साथ ही इस फिल्म में अनुपम भार्गव एक बार फिर शर्मा सिंह बघेल के किरदार में हास्य की चाशनी घोलेंगे।”